महामृत्युंजय मंत्र का हिन्दी व English में अर्थ | बीमारियाँ दूर कर आपकी उम्र बढ़ाता है महामृत्युंजय मंत्र | Mahamrityunjaya Mantra
महामृत्युंजय मंत्र का हिन्दी व English में अर्थ | बीमारियाँ दूर कर आपकी उम्र बढ़ाता है महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
Aum Trayambakam yajamahe sugandhim pustibardhanam .Urvarukmiv bandhnaan mrityurmukshiya mamritat.
महामृत्युंजय मंत्र का हिन्दी में अर्थ
मैं उन भगवान शिव कि पूजा करता हूँ ,जो तीन नेत्रों बाले हैं,जो हमारे जीवन को खुशियों से सुगंधित करने बाले और हमें पुष्टि देने बालेे हैं | भगवान शिव से हमारी प्रार्थना है कि ,जिस प्रकार कक्कड़ी पक कर ही अपनी बेल से अलग होती है उसी प्रकार हम भी संसार रूपी बेल से असमय अलग ना होकर पूरा जीवन जीयें तथा अंत में मोक्ष को प्राप्त हों |
Meaning Of Mahamrityunjaya Mantra in English
I worship Lord Shiva, the one with three eyes, the one who perfumes our lives with happiness and gives us health. Our prayer to Lord Shiva is that, just as a cucumber separates from its vine after ripening, in the same way, we too should not be separated from the vine of the world untimely and live a full life and attain salvation in the end.
Comments
Post a Comment